View All Complaints

All Complaint

Pradeep Kumar Paswan

जिला अस्पताल दंतेवाड़ा मैं चिकित्सक राजेश ध्रुव एवं स्टाफ नर्स द्वारा गलत उपचार व लापरवाही से मेरी पुत्री की हत्या किए जाने के लिए प्रथम सूचना पत्र दर्ज करते हुए कड़ी से कड़ी कानूनी कारवाही करने बाबत

  • 7067860244
  • paswanpradeep791@gmail.com
  • Status :
  • Budget:
Rambha Rani

विषय:-ड्यूटी के नाम पर प्रताड़ित करने के सम्बंध में सविनय पूर्वक कहना है कि मैं महिला सिपाही 305 रंभा रानी वर्तमान समय मे मुख्याल में कार्यरत हुँ । महोदय मैं 2 माह की गर्भवती हूँ, चिकित्सक द्वारा मुझे लाइट ड्यूटी के लिए बताया गया है तथा हेव्वी ड्यूटी, यूनिफार्म के लिए मना किया गया है। महोदय मेरा एक बेटा है जो दिमागी तौर पर बीमार है, जिसे मुझे दवाई रात में दवाई देना होता है तथा कई व्यायाम कराने के लिए चिकित्सक द्वारा बताया गया है, मैंने कई बार अधिकारियों से आग्रह किया कि मुझे कोई भी ड्यूटी दी जाए परन्तु रात्रि ड्यूटी में। छूट दी जाए लेकिन मानवता के नाते ड्यूटी में राहत देने जे वजाय मुझे 24 घण्टे की मैगजीन ड्यूटी दी जाती रही है। महोदय उसके बाद भी गर्भवती अवस्था में मुझे दंगा ड्यूटी सुनाया गया महोदय ये मुझे जान बूझकर प्रतारित करना नहीं है तो और क्या है। इस स्थिति में मैं दंगा ड्यूटी नहीं जाने का आग्रह किया तो जानबूझकर मुझे प्रतारित करने के लिए मुझपर यह कहके रिपोर्ट किया गया कि मैं ड्यूटी जाने से मना किया जबकि मैं आग्रह की थी। अतः महोदय से आग्रह है कि मेरी समस्याओं को देखते हुए उचित कार्यवाही करनी की कृपा कर कृतार्थ करे । प्रार्थी महिला सिपाही -- रंभा रानी संलग्न सभी चिकित्सीय दस्तावेज प्रतिलिपि 1. समादेष्टा बि वि स पु (म) सासाराम 2. उप महानिरीक्षक पटना 3.पुलिस मेंस एसोसिएशन सासाराम 4.मेंस असोसिएशन बिहार वि0 पु0 बल (महिला) सासाराम 5. हेल्पिंग ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन 6. राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली

  • 7260861091
  • singhraanirohit@gmail.com
  • Status :
  • Budget:
Helping-Human-Rights-Foundation

Helping Human Rights Foundation is a non-profit organization to support people worldwide and keep an eye in the future Support.

Quick Links

Contact

9A, First Floor, Shakti Khand-1, Indirapuram, Ghaziabad, UP- 201014

© Copyright 2018 by Helping Human Rights Foundation